Dengue in UP: उत्तर प्रदेश में कम नहीं हो रहा है डेंगू का संक्रमण, राजधानी लखनऊ और इन दो शहरों में मिले हैं सबसे अधिक मामले
UP News: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11 हजार 183 हो गई है. ये मामले जनवरी से लेकर अभी तक मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा मरीज 1677 मरीज लखनऊ में मिले हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते दो दिनों में पूरे प्रदेश में डेंगू के 2000 से अधिक मामले मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11 हजार 183 हो गई है. ये मरीज प्रदेश में जनवरी से लेकर अब तक मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा मरीज 1677 मरीज लखनऊ में मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज है, वहां अबतक 1543 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटो में कानपुर में 58 नए संक्रमित पाए गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में डेंगू के 45 नए मामले और प्रयागराज में 19 नए मरीज मिले हैं.
किस शहर में मिले हैं कितने मामले
कानपुर के जिला अस्पताल उर्सला में 46 और हैलेट में 12 नए डेंगू संक्रमित मरीज पाए गए हैं. डेंगू का संक्रमण बढ़ने से मरीज में प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है.कई मरीजों में प्लेटलेट काउंट 50 हजार के नीचे भी चला जा रहा है. इस वजह से कुछ रोगियों को सांस लेने में हो रही दिक्कत हो रही है. मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की नौबत आ रही है. कानपुर शहर में इस समय डेंगू के 140 सक्रिय मरीज हैं. उधर, राजधानी लखनऊ में भी डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को लखनऊ में डेंगू के 45 नए मरीज मिले हैं. लखनऊ में डेंगू से एक मरीज की मौत भी की भी खबर है.
प्रयागराज में डेंगू के मामले
संगम नगरी में प्रयागराज में ङी डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. एलाइजा टेस्ट में डेंगू के 19 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू के 1142 मामले मिल चुके हैं. डेंगू के मरीज जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं. इस समय जिले में डेंगू के 64 एक्टिव मरीज हैं. वहीं 1078 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11 हजार 183 हो गई है. ये मामले जनवरी से लेकर अभी तक मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा मरीज 1677 मरीज लखनऊ में मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज है, वहां अबतक 1543 मरीज मिले हैं. बीते दो दिनों में पूरे प्रदेश में डेंगू के 2000 से अधिक मामले मिले हैं.
ये भी पढ़ें