मैनपुरी के इस गांव में फैला डेंगू का प्रकोप, 17 लोगों की हो चुकी है मौत
मैनपुरी के करीमगंज गांव में डेंगू के प्रकोप से लगातार मौतें हो रही हैं. अभी तक डेंगू समेत अन्य बुखारों से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करीमगंज गांव में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. गांव में बुखार से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग डेंगू सहित अन्य बुखार से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य महकमा लोगों को इलाज देने के बजाय उनकी बीमारी के आंकड़े छिपाने में जुटा है.
कीटनाशक दवाइयों का हो रहा है छिड़काव एबीपी गंगा पर खबर चलने के बाद लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और घर-घर जाकर लोगों से फीडबैक लिया. यहां बुखार इस कदर फैला हुआ है कि हर घर में एक चारपाई बिछी हुई है. जिले के अधिकारी रोजाना गांव का दौरा कर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करा रहे हैं.
17 लोगों की हुई मौत मैनपुरी के करीमगंज गांव में डेंगू के प्रकोप से लगातार मौतें हो रही हैं. अभी तक डेंगू समेत अन्य बुखारों से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग जो सक्रियता अब दिखा रहा है वो अगर पहले दिखाई होती तो शायद लोगों की जान नहीं जाती. दहशत की वजह से गांव के लोग शहर की तरफ रुख कर रहे हैं. गांव के लोगों ने सीएमओ मैनपुरी पर गंभीर आरोप लगाए है.
गांव में लगाया जा रहा है कैंप गांव में डेंगू का प्रकोप फैलने के बाद जिले के आला अफसर गांव का निरीक्षण कर रहे हैं. खुद डीएम मैनपुरी कई बार इस गांव में जा चुके हैं. गांव में कैंप भी लगाया जा रहा है. लोगों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है. सीएमओ मैनपुरी के मुताबिक इस गांव में अबतक 12 लोगों की मौत हुई है और कुछ लोग डेंगू से पीड़ित हैं.
यह भी पढ़ें: