नोएडा: देश के कई शहरों में फिर से डेंगू ने अपने पैस पसार लिए हैं. दिल्ली में डेंगू का कहर काफी दिनों से है. अब नोएडा भी डेंगू केस बढ़ते जा रहे हैं. नोएडा  के गौतमबुद्ध नगर जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है  यूपी के गौतमबुद्ध नगर मैं शुक्रवार को डेंगू के सात नए मामले सामने आए, जिससे डेंगू के मामले बढ़कर 558 हो गए हैं. सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि डेंगू के 36 मरीजों का अभी अस्पतालों में उपचार चल रहा है.


डेंगू को लेकर हैं गंभीर


सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 558 मरीज पाए गए हैं और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर है और इसकी रोकथाम तथा मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.


किए जा रहें हैं संभव प्रयास


पिछले महीने डेंगू बुखार के कारण एक बच्चे की मौत हुई थी. 300 से अधिक संदिग्ध मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. इनमें से ज्यादातर मरीजों के नमूनों की एलाइजा किट से क्रॉस जांच की जाएगी.


ये भी पढ़े 


Madhya Pradesh News: पुत्रमोह में कर ली दूसरी शादी, बेटा होते ही पत्नी को घर से निकाला, ऐसे हुआ जालसाज का पर्दाफाश


Jabalpur News: शातिर वाहन डीलर के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा