Meerut District Hospital: जिले में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिला अस्पताल में बनाया गया डेंगू वार्ड (Dengue Ward) अब मरीजों से 'फुल' हो गया है. मगर खास बात यह है कि, डेंगू वार्ड में बेड पर लेटे अधिकांश मरीज डेंगू से नहीं बल्कि किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं. वार्ड की इंचार्ज (Ward Incharge) का आरोप है कि, अधिकारियों ने उन पर दबाव बनाकर अन्य बीमारियों के मरीजों को इस वार्ड में बेड दिला दिए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि, यदि अब अस्पताल में डेंगू से पीड़ित किसी मरीज को लाया जाता है तो उसे कहां भर्ती किया जाएगा? वहीं, पूरा प्रकरण संज्ञान में आने पर सीएमओ ने जांच की बात कही है.


डेंगू वार्ड में अन्य बीमारियों के मरीज 


बता दें कि, जिले में इन दिनों डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल में 30 बेड का स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है, लेकिन, इस वार्ड की हकीकत जानने के लिए जब मीडिया की टीम जिला अस्पताल पहुंची तो वार्ड में पड़े बेड पर डेंगू के मरीजों की संख्या कम और दुर्घटना या अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा देखने को मिली. 


वार्ड इंचार्ज ने अधिकारियों पर लगाए आरोप 


इस बाबत सवाल करने पर वार्ड की इंचार्ज रेनू ने बताया कि, वार्ड में कुल 30 बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए थे, लेकिन जिला अस्पताल के आला अधिकारियों ने इस वार्ड में दुर्घटना में चोटिल और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी बेड दिला दिए. आलम यह है कि, अब वार्ड के सभी 30 बेड फुल हो चुके हैं. ऐसे में यदि किसी नए मरीज को लाया जाए तो उसे भर्ती करने के लिए जगह नहीं है. उन्होंने वार्ड में संसाधनों की कमी की भी बात कही. उधर, यह पूरा मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने  जांच कर कार्रवाई की बात कही है.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: यूपी में कौन होगा BJP का चेहरा? प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब