9 अक्टूबर से भारत के दौरे पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेते फ्रेडेरिक्सन, आगरा किला और ताजमहल का करेंगी दीदार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फरवरी 2020 में ताज विजिट के बाद यह पहला मौका होगा जब दूसरे देश का कोई राष्ट्राध्यक्ष आगरा पहुंचने वाला है.
![9 अक्टूबर से भारत के दौरे पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेते फ्रेडेरिक्सन, आगरा किला और ताजमहल का करेंगी दीदार Denmark's Prime Minister Mette Frederiksen to visit India from October 9, will visit Agra Fort and Taj ANN 9 अक्टूबर से भारत के दौरे पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेते फ्रेडेरिक्सन, आगरा किला और ताजमहल का करेंगी दीदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/adfe8dbd6f259f89c8e2f6ab30f6b7cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पहली बार आडेनमार्क की प्रधानमंत्री मेते फ्रेडेरिक्सन भारत के दौरे पर आने वाली हैं. प्रधानमंत्री मेते फ्रेडेरिक्सन भारत दौरे पर 9 अक्टूबर को आगरा पहुंचेंगी. वहीं 10 अक्टूबर को वो ताजमहल और आगरा किला का दीदार करेंगी. प्रधानमंत्री मेते के आने के पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडवांस टीम आगरा पहुंची. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फरवरी 2020 में ताज विजिट के बाद यह पहला मौका होगा जब दूसरे देश का कोई राष्ट्राध्यक्ष गरा पहुंचने वाला है.
ऐसा रहेगा प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम
डेनमार्क की प्रधानमंत्री 9 अक्टूबर की शाम में आगरा पहुंचेंगी, वह रात्रि विश्राम होटल अमर विलास में करेंगी. इसके बाद 10 अक्टूबर की सुबह सुरक्षा की दृष्टि से उनकी विजिट के ध्यान में रखकर ताजमहल तीन घंटे बंद रखने का प्रशासन ने फैसला किया है. इस दौरान पर्यटकों की एंट्री पर बंद रहेगी. ताज का दीदार के बाद वो होटल अमर विलास पहुंचेंगी और उसके बाद आगरा किला घूमने जाएंगी. ASI अधिकारियों के मुताबिक ताजमहल रविवार सुबह 7 से 10 बंद रहेगा और इस बात की जानकारी वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है. अगर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव होता है, तो उसी हिसाब से सूचना में बदलाव कर दिया जाएगा.
डेनमार्क के प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर उनकी एडवांस टीम ने आगरा में डेरा डाल दिया है और आगरा प्रशासन के साथ मिलकर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो, इसलिए आगरा जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं. डेनमार्क की प्रधानमंत्री के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर होटल पहुंचने तक रास्ता बंद रहेगा.
डेनमार्क की प्रधानमंत्री के ताज दीदार से पहले आखिरी राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2020 में ताज का दीदार किया था. उसके बाद कोरोना संक्रमण की पहली लहर देश में आ गई थी. जिसके कारण ताजमहल को लंबे समय तक बंद कर दिया गया था. बाद में जब ताजमहल को खोला गया. उसके बाद यह पहली बार 10 अक्टूबर को किसी देश की कंट्री हेड ताज का दीदार करने आगरा पहुंच रही हैं.
यह भी पढ़ें:
Kaushambi: जुए के अड्डे पर पैसे के लेनदेन में युवक की ईंट से सिर कूचकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)