शीतलहर का प्रकोप, कोहरे की चादर से ढका पूरा उत्तर भारत;यूपी में बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर का प्रकोप झेल रहा है। सोमवार को घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। कोहरे के कारण एक ही की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बीच अब कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सोमवार को आंख खुली तो, पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में नजर आया। घने कोहरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक हाथ की दूरी की चीजे भी नजर नहीं आ रही हैं। दिल्ली से लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत उत्तर भारत के कई इलाके कोहरे की गहरी चादर से ढक गया। इस घने कोहरे में गाड़ियों से छोड़िए, पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रखा है। लो बिजिबिलिटी का असर ट्रेनों की आवाजाही और हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। नॉर्दन रेलवे रीजन में लो विजिबलिटी की वजह से 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
बता दें कि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। उत्तर भारत में ठिठुरती ठंड से राहत न मिलती देखे, प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए बताया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली, यूपी और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत में कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही, ओले गिरने की भी आशंका है।
वहीं, घने कोहरे की वजह से ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जबकि 5 लोग घायल हुआ है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के 11 लोग सवार थे। सभी लोग संभल से दिल्ली जा रहे थे। तभी आचनाक कार दनकौर थाना क्षेत्र के खेरली नहर में जा गिरी।
उधर, शीतलहर के प्रकोप के चलते मेरठ डीएम के आदेश अनुसार कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों की 31 दिसंबर तक छुट्टी रहेगी। कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाओं का समय बदला। कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के स्कूल 9:30 बजे से खुलेंगे।
यह भी पढ़ें:
राम मंदिर के वर्तमान मॉडल में होगा बदलाव, जानें- क्या है विश्व हिंदू परिषद का प्लान Uttar Pradesh LIVE News Updates : पढ़ें-30 दिसंबर की यूपी के हर गांव-शहर की छोटी-बड़ी अपडेट