Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर पुलवामा हमला दोहराने की धमकी देना भारी पड़ गया. सहारनपुर के देवबंद से एक शख्य ने पुलवामा जैसा हमला करने की धमकी थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए युवक से पूछताछ की है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी कुछ दिन पहले आतंकी हमला हुआ है. जिसे देखते हुए राज्य पुलिस अलर्ट है. ऐसे में इस मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही.
एसएसपी सहारनपुर डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना देवबंद पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने आपत्तिजनक ट्वीट किया है. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए देवबंद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. एक संयुक्त टीम बनाई गई है और उसमें जो भी तथ्य पूछताछ और जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
एक्स यूजर ने यूपी पुलिस को टैग कर किया अलर्ट
ये मामला तब सामने आया जब एक एक्स यूजर ने यूपी पुलिस को टैग किया और उन्हें 'पुलवामा जैसे आतंकी हमले' के खतरे के बारे में अलर्ट किया. जिस आरोपी को पकड़ा गया उसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, "इंशाअल्लाह, जल्द ही दूसरा पुलवामा होगा."
हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को देवबंद से हिरासत में लिया. आरोपी छात्र देवबंद की खानकाह चौकी क्षेत्र में रह रहा था. इस पोस्ट के तुरंत बाद सक्रिय हुई पुलिस ने भी एक्स पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया गया है. जिसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
झारखंड का रहने वाला है आरोपी
आरोपी छात्र का नाम मोहम्मद तल्हा है जो मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर सराय काले खां का रहने वाला है. मजहबी तालीम हासिल करने के लिए इसने देवबंद के एक मदरसे में दाखिला लिया था. यही रहकर छात्र अपनी पढ़ाई कर रहा है.
छात्र के सभी कनेक्शन खंगाल रही पुलिस
एटीएस की स्थानीय यूनिट और पुलिस मिलकर अब इस छात्र के सभी कनेक्शन खंगाल रही है, ये छात्र किन-किन लोगों से बात करता है, इसके फोन में कौन से कौन से वाट्सएप ग्रुप हैं यूट्यूब पर क्या-क्या देखता है और गूगल पर क्या-क्या सर्च करता है. इसके साथ-साथ जहां रहता है, वहां क्या-क्या साहित्य है और कौन-कौन सी किताबें हैं, इस तरह छात्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा रही है.
ये भी पढ़ें-