(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देवबंदी उलेमा ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, PUBG ऐप बैन होने पर कही बड़ी बात
मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि PUBG जैसे गेम ने हमारे बेशुमार नौजवानों को मौत के घाट उतार दिया है. चीन हमारे देश के नौजवानों को शहीद कर रहा है. हम सरकार के इस कदम की सराहना करते हैं
सहारनपुर, बलराम पांडेय: देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने भारत सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने जिन 118 चीनी ऐप्स को बंद किया है, जिसमें PUBG ऐप भी है, ये बहुत अच्छा कदम है हम इसकी सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को ये कदम बहुत पहले उठाना चाहिए था क्योंकि चीन सीमा पर हमारे जवानों को शहीद कर रहा है.
मासूम बच्चे नींद की आगोश में चले गए मुफ्ती ने कहा कि PUBG ऐसा गेम था जिसके चक्कर में हमारे बहुत से मासूम बच्चे नींद की आगोश में चले गए हैं लेकिन भारत सरकार ने अब जो फैसला लिया है ये बहुत अच्छा कदम है, हम इसकी सराहना करते हैं.
पहले उठाना चाहिए था कदम मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि हम इस मामले में सरकार को मुबारकबाद पेश करते हैं लेकिन साथ-साथ में हम सरकार से यह भी कह देना चाहते हैं की सरकार ने जो कदम अब उठाया है अब से पहले इस कदम को उठाने की जरूरत थी.
सरकार को मुबारकबाद कासमी ने कहा कि PUBG जैसे गेम ने हमारे बेशुमार नौजवानों को मौत के घाट उतार दिया है और चीन आए दिन हमारे देश के साथ में गद्दारी करता है. हमारे देश के नौजवानों को शहीद कर रहा है. देर आए दुरुस्त आए हम सरकार के इस कदम की सराहना करते हैं और मुबारकबाद पेश करते हैं.
यह भी पढ़ें: