Deoria News: देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सियासत तेज, सपा ने योगी सरकार को घेरा, कहा- 'आम लोगों को न्याय...'
Deoria Crime News: देवरिया में छह लोगों की हत्या मामले में सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
Deoria Six People Murder: उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार सुबह छह लोगों की हत्या के मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है. समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर दुख जताते हुए योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. सपा ने कहा कि जमीनी विवाद में हुई छह लोगों की हत्या बेहद दुखद है. पुलिस के उत्पीड़न की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. प्रदेश की सरकार लोगों को न्याय नहीं दिला पा रही है.
समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, "सरकार व प्रशासन की विफलता के कारण देवरिया में जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, दुःखद. योगी सरकार आमजन को न्याय दिलाने में अक्षम है, भ्रष्टाचारी पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर होती हैं ये घटनाएं. पैसे लेकर विवाद को उलझाकर शोषण करती है पुलिस, प्रदेश का आमजन पीड़ित, कानून व्यवस्था ध्वस्त."
जानें- क्या है पूरा मामला?
दरअसल देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां पर लेहड़ा टोले के सत्य प्रकाश दुबे का अभयपुरा टोले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद सोमवार सुबह दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा हुआ. प्रेमचंद यादव पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश के परिवार पर हमला बोल दिया. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.
सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वो खुद इस मामले पर निगरानी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. गांव में तनाव का माहौल है. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
UP News: ब्रिटेन की संसद में दिखा सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा, ब्रिटिश सांसद ने की तारीफ