(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Deoria: पहले साइकिल सवार को कुचला फिर सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए मकान में घुसा ट्रक, 3 की मौत
Deoria Accident: देवरिया में ठंड से राहत पाने के लिए कुछ लोग घऱ के सामने बैठकर अलाव ताप रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके लिए घर से बाहर बैठना काफी महंगा साबित होने जा रहा है.
Deoria Accident News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में शुक्रवार सुबह को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ जिसमें एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना जिले मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे पर हुई. यहां एक बोल्डर से भरा ट्रक एक मकान से भिडा़. इसके पहले इसने सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को भी कुचल दिया. दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरा मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे. हालात को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस टीम को भी बुलाया गया था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार कंटेनर ने सबसे पहले एक साइकिल सवार को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और अलाव ताप रहे लोगों को रौंदते हुए मकान में जा घुसा. इस हादसे में सुनील मद्देशिया ( 45) और गौरी (60) की मौके पर ही मौत हो गई. मदनपुर पुलिस ने इसके बाद दो जेसीबी मंगवाकर बोल्डर उतरवाया और ट्रक को किनारे कर शव को बड़ी मुश्किल से निकाला गया. जबकि घायल साइकिल सवार पारस ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में चालक को भी गंभीर चोट आई है. जैसे ही सड़क हादसे की जानकारी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को हुई, वह मौके पर पहुंच गए.
भीड़ नियंत्रित करने पुलिस ने किया यह इंतजाम
दुर्घटना चौराहे पर हुई थी और भीड़ जुटने लगी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया था. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने घटना की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया, 'मदनपुर थाना क्षेत्र में बरांव गांव के निकट एक दुर्घटना हुई है जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे आकर एक दीवार से टकराकर रुक गया. सड़क किनारे तीन लोग खड़े थे. इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में मदनपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.'
ये भी पढ़ें -