Deoria: देवरिया के कुख्यात गैंगस्टर वृद्धिचंद्र पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 45 लाख की संपत्ति कुर्क
देवरिया जिले में कुख्यात अपराधी वृद्धिचंद्र यादव की 45 लाख रुपये की संपत्ति को स्थानीय प्रशासन ने कुर्क किया है. वृद्धिचंद्र के मईलौटा गांव में मौजूद मकान को कुर्क किया गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में कुख्यात अपराधी वृद्धिचंद्र यादव (Vridhichandra Yadav) की संपत्ति को स्थानीय प्रशासन ने कुर्क किया है. वृद्धिचंद्र की देवरिया के मईलौटा गांव में मौजूद संपत्ति को कुर्क किया गया है इसमें उसका दो मंजिला मकान शामिल है. इस मकान की कीमत 45 लाख रुपये है. वृद्धिचंद्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
डीएम के आदेश पर हुई है कार्रवाई
कुर्की की यह कार्रवाई देवरिया के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश के तहत की गई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी बनाए गए वृद्धिचंद्र यादव ने एक संगठित गिरोह बनाया हुआ था. जो जिले में सक्रिय है. यह गिरोह अपने आर्थिक फायदे के लिए अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर कब्जा कर लेता है जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. कुर्की की इस कार्रवाई पर देवरिया के अडिशनल एसपी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का अनुपालन करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी वृद्धिचंद्र यादव की 45 लाख रुपये की अंचल संपत्ति कुर्क की गई है.
जिलाधिकारी कोर्ट में चल रहा है मामला
अडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी दूसरों की जमीन कब्जा कर उनसे रंगदारी मांगता था. उस पर रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने जैसे 10 केस दर्ज हैं. पुलिस ने इस दौरान मुनादी करवाई और नोटिस चस्पा करके मकान को कुर्क कर लिया. बताया जा रहा है कि वृद्धिचंद्र ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर अवैध रूप से दो मंजिला मकान बना लिया था. इससे संबंधित मामला जिलाधिकारी न्यायालय में चल रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह, सीओ पंचमलाल, तहसीलदार अश्विनी कुमार की मौजूदगी में संपत्ति को कुर्क किया गया है.
ये भी पढ़ें-