UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य देवरिया के बरियारपुर इंटर कॉलेज में किसान रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा का कि अखिलेश यादव झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में यहां सरकार थी तब सड़कों का अता पता नहीं था. बिजली पहले सर्फ 4 घंटे आती थी.  बच्चे परीक्षा के समय भी दिया जलाकर पढ़ते थे लेकिन आज पूरे प्रदेश में बिजली 18 घंटे से 24 घंटे देने का काम किया जा रहा है.


किसान भाजपा के साथ-मौर्य
डिप्टी सीएम ने कहा कि, पिछली सरकार के समय में 5 जिले जहां समाजवादी पार्टी की परिवार की या इस परिवार का कोई विधायक सांसद मंत्री होता था सिर्फ वहां बिजली मिलती थी. बाकी पूरे प्रदेश की बिजली गुल हो जाती थी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव  झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी हो या कोई और वोटकटवा राजनीतिक दल हों ये सभी 2022 में भाजपा का कमल खिलने से नहीं रोक पाएंगे. मैं उनको बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश का किसान भारतीय जनता पार्टी के साथ अंगद के पांव की तरह पांव जमाकर खड़ा है.


ये भी पढ़ें:


UP Weather and Pollution Report: यूपी में कई दिनों तक होगी बारिश और पड़ेगी ओले की मार, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुहाल


Punjab News: पंजाब में कोरोना का कहर, पटियाला के मेडिकल कॉलेज में 100 से ज्यादा स्टूडेंट पॉजिटिव मिले, हॉस्टल खाली कराया गया