UP News: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज देवरिया पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी दिन एयरपोर्ट पर हमारी और उनकी मुलाकत हो जाए तो दो-दो हाथ जरूर करेंगे.


सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मैंने एक दिन टीवी पर देखा कि राज ठाकरे अयोध्या आना चाहता है. मैं 2008 से उसको खोज रहा था. भगवान से प्रार्थना करता था कि किसी दिन एयरपोर्ट पर हमारी तुम्हारी भेंट हो जाए तो दो- दो हाथ जरूर करेंगे और तुमको सबक सिखाएंगे.' बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'राज ठाकरे का अब हृदय परिवर्तन हुआ है. अब वह हिंदू नेता बनना चाहते हैं. हम सब राम के ही वंशज हैं. भगवान राम का उन्होंने अपमान किया है. अगर वे माफी मांगें तभी आ सकते हैं.'


राज ठाकरे के फिर से अयोध्या आने के प्लान पर कही ये बात


जब उनसे पूछा गया कि अगर राज ठाकरे फिर से अयोध्या आने का प्लान करते हैं तो ऐसी स्थिति में क्या योजना है? इस पर उन्होंने कहा, 'अगर बिना माफी मांगे आते हैं तो हमारी यही योजना फिर लागू हो जाएगी. अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वह किसी भी प्रांत में नहीं जा पाएंगे क्योंकि नौजवान को एक काम मिल गया है. अगर वे किसी भी प्रांत में जाएंगे तो उनका विरोध होगा.'


ये भी पढ़ें- 


Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा पर कोरोना का साया, दो श्रद्धालुओं की हुई मौत, अब तक 56 की जा चुकी है जान


Petrol-Diesel के घटे दाम तो मायावती ने दी ये सलाह, कहा- केंद्र की बात मानें यूपी सरकार