Deoria Cylinder Blast: देवरिया में चाय बनाते समय सिलेंडर में जोरदार धमाका, महिला समेत चार की मौत
Deoria Cylinder Blast: देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा सिलेंडर में उस वक्त धमाका हुआ जब महिला सुबह घर में चाय बना रही थी. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद होगी.
![Deoria Cylinder Blast: देवरिया में चाय बनाते समय सिलेंडर में जोरदार धमाका, महिला समेत चार की मौत Deoria Cylinder Blast while making tea four died including a woman ann Deoria Cylinder Blast: देवरिया में चाय बनाते समय सिलेंडर में जोरदार धमाका, महिला समेत चार की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/9dc87b879d62ea176338a10f17e2818f1711782295537275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deoria Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां चाय बनाते हुए घर में सिलेंडर में धमाका हो गया. इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन बच्चे शामिल हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.
खबर के मुताबिक देवरिया के डुमरी गांव में एक घर में ये धमाका हुआ है. बताया गया है कि सुबह उठने के बाद रहने वाली महिला चाय बना रही थी, तभी अचानक घर में रखे गैस सिलेंडर में धमाका हो गया. ये धमाका इतनी तेज था कि इसके चपेट में पूरा परिवार आ गया. इस घटना में तीन बच्चों और एक महिला समेत चार की मौत हो गई है.
चाय बनाते वक्त सिलेंडर में धमाका
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद किसी तरह परिवार को बचाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक बहुत दे हो चुकी थी. सूचना मिलते ही डुमरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल की जांच की. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है. इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने कहा, डुमरी गांव में आज सुबह एक महिला गैस पर चाय बना रही थी, तभी सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया. सिलेंडर फटने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है.
डीएम ने कहा कि इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार मुआवज़े को लेकर भी बात की जा रही है. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
UP Politics: क्या BJP उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे जयंत चौधरी? जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)