UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आज शुक्रवार (4 अक्तूबर) की दोपहर में एक ऐसी घटना घटी जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. यहां पर स्कूल से परीक्षा देकर साइकिल से घर लौट रहीं छात्राओं को रास्ते में रोककर बाइक सवार शोहदे छेड़खानी करने लगे. यह पूरा मामला सीसीटीवी में भी कैद हो गया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि शोहदों के चंगुल से अपने को बचाकर छात्रायें चिल्लाते हुए भाग भी रही हैं.


सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चार बदमाश आते हैं और स्कूल से पढ़कर जा रहीं बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं. जिसमें एक बच्ची खेत में गिर जाती है और दूसरी बच्ची चिल्लाते हुए उस घर की तरफ भागती है जिस घर में सीसीटीवी लगा है, जिसके बाद लोग आते हैं और बच्चियों को बचाते हैं.


बुलडोजर कार्रवाई की हनक देवरिया में नहीं


यह पूरा मामला देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र का है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को देखकर जहन में सवाल उठते हैं कि ये कैसी मानसिकता है समाज में और वैसे यह उसे सूबे की घटना है जिसका जिक्र विदेश में होता है. जिनके बुलडोजर कार्रवाई के लिए लोग सुप्रीम कोर्ट चले जाते हैं, क्या उसे बुलडोजर कार्रवाई की हनक देवरिया में नहीं है. 


तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया केस


इस पूरे मामले पर देवरिया एसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि यह देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र का मामला है जहां दो बालिकाओं को कुछ बाइक सवारों द्वारा परेशान करने उनका पीछा करने का मामला आया है. जो भी तहरीर मिली है उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और इसके लिए पांच टीमें बनाईं गई हैं. जल्द ही जो अपराधी है उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


JRF-NET की तैयारी के लिए छात्रों को नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, AMU ने शुरू की व्यवस्था