UP News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराकर गांव पहुंचा दूल्हा, स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
UP News: यूपी के देवरिया में एक शख्स ने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए अपने शादी में हेलीकॉप्टर बुक किया. इसी से दुल्हन को विदा कर घर पहुंचा तो गांव वालों ने का ढ़ोल बाजे से इनका स्वागत किया.
Deoria News: यूपी के देवरिया जिले के एक गांव के रहने वाले शख्स ने अपनी शादी में हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन के घर पहुंचा और शादी के बाद दुल्हन को उसी हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव पहुंचा, तो उसके स्वागत के लिए कई गांव के लोग एकत्र हो गए. पिता की इच्छा को पूरा करने का संकल्प लिए अधिवक्ता दूल्हे ने आखिर उनकी बहू को हेलीकॉप्टर से गांव लाने की इच्छा को पूरा कर दिया.
देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के रामपुर खुरहुरिया गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह रेलवे में ठेकेदार हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी हैं. बेटा आशीष राज सिंह की शादी 6 मार्च हुई. 7 मार्च को हेलीकॉप्टर से दुल्हन सुरभि को शादी के बाद विदा कर गांव पहुंचे. तो दूल्हा-दुल्हन का स्वागत करने के लिए कई गांव के लोग पहुंच गए. गांव में पहली बार किसी ने शादी के बाद हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कर लाया, आशीष पेशे से अधिवक्ता हैं.
स्वागत के लिए गांव में उमड़ी भीड़
आशीष की शादी बिहार के सीवान जिले के रहने वाले सुनील कुमार सिंह की बेटी सुरभि सिंह के साथ शादी तय हुई, तो उनके पिता का सपना पूरा करने का संकल्प उन्हें याद आ गया. सुरभि भी लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं. जब आशीष दूल्हे के लिबास में शादी कर दुल्हन को लेने के लिए निकले, तो गांव के लोगों ने ढोल-बाजे के साथ उन्हें विदा किया. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से दुल्हन सुरभि को शादी के बाद विदा कर गांव पहुंचे. गांव में पहली बार किसी ने शादी के बाद दुल्हन को विदा कर हेलीकाप्टर से लाया, तो उसके स्वागत के लिए भीड़ भी उमड़ पड़ी.
दूल्हे के पिता महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनके बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से जा रही है. भगवान की कृपा से उनकी इच्छा पूरी हो रही है. उनके मन में पहले से विचार रहा है कि उनके बेटे की शादी में वो बारात लेकर हेलीकॉप्टर से जाए. आज उनकी इच्छा पूरी हो गई है. वे काफी खुश हैं. झांसी से आए योगी सत्य नाथ ने बताया कि वे गोरक्षपीठ गोरखपुर के शिष्य हैं. वे यहां पर विवाह में आए हैं. वे यहां पर तीन दिनों से आयोजनों को देख रहे हैं. वे हर्षोल्लास से अपने बेटे की शादी कर रहे हैं. भगवान से वे उनके सुखयम जीवन की कामना करते हैं.
'हेलीकाप्टर बुकिंग की डिमांड बढ़ी'
खजुराहो की कंपनी के पायलट कैप्टन संजय कुमार शर्मा ने बताया कि आजकल लोगों के अंदर शादी जैसे समारोह में हेलीकॉप्टर की बुकिंग की डिमांड काफी अधिक हो गई है. उन्होंने बताया कि एविएशन इंडस्ट्री में काफी बढ़ावा मिला है. आज यहां पर लोग काफी खुश हैं. आसपास का माहौल देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है. वे कहते हैं कि लोगों को भी देखकर खुशी होती है कि हमारा इंडिया की कितनी तरक्की कर रहा है.
ये भी पढ़ें: इरफान सोलंकी के वकील का ED पर आरोप, कहा - 'पंचनामे के रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट में अंतर कैसे'