Lok Sabha Election 2024: 'अखिलेश सभी से गठबंधन करके देख चुके, वे PM मोदी की सुनामी नहीं रोक पाएंगे', बोले मंत्री दया शंकर सिंह
UP Politics: देवरिया पहुंचे परिवहन मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव पीएम मोदी की सुनामी को नहीं रोक पाएंगे. बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी.
![Lok Sabha Election 2024: 'अखिलेश सभी से गठबंधन करके देख चुके, वे PM मोदी की सुनामी नहीं रोक पाएंगे', बोले मंत्री दया शंकर सिंह Deoria minister Daya Shankar Singh attack Akhilesh Yadav regarding alliance in Lok Sabha Election ANN Lok Sabha Election 2024: 'अखिलेश सभी से गठबंधन करके देख चुके, वे PM मोदी की सुनामी नहीं रोक पाएंगे', बोले मंत्री दया शंकर सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/7bcb2052a6ae61cf12ca9d37beeab8401704291451200211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा है. परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह बुधवार को देवरिया पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर पर पीडीए का मजबूत समीकरण बनाने की कोशिश में जुटे अखिलेश यादव को परिवहन मंत्री ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गठबंधन का सभी प्रैक्टिकल कर चुके हैं. धुर विरोधी बसपा से भी उन्होंने गठबंधन किया था. गठबंधन का हश्र लोगों के सामने आ चुका है. लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव मोदी लहर को रोक नहीं पाएंगे. बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी.
दया शंकर सिंह ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
दया शंकर सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की सुनामी चल रही है. विपक्षी गठबंधन मोदी की सुनामी लहर में बह जाएगा. अखिलेश यादव की पार्टी सपा इंडिया गठबंधन में शामिल है. लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने मास्टर प्लान तैयार किया है. सपा पीडीए के सहारे बूथ स्तर पर बड़ा नेटवर्क तैयार कर रही है. फ्रंटल संगठन को बूथ स्तर पर पीडीए के अनुसार वोटर्स का समीकरण मालूम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
'बसपा-सपा गठबंधन का हश्र जनता के सामने है'
ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कर नई व्यवस्था की गई है. सपा का दावा है कि ब्लॉक इकाई गठित होने से संगठन को धार मिलेगी. पिछले कई वर्षों से पार्टी में ब्लॉक अध्यक्ष और इकाई भंग थी. मायावती की बसपा ने गठबंधन के लिए अभी पत्ते नहीं खोले हैं. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में मायावती के साथ आने से बीजेपी की परेशानी बढ़ जाएगी. मायावती पर एनडीए गठबंधन की भी नजरें टिकी हैं. बसपा की स्थिति कई चुनावों में लगातार कमजोर हो रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
UP Politics: पीएम मोदी और सीएम योगी से अखिलेश यादव ने पूछे तीन सवाल, कहा- दिल्ली वालों ने...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)