Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, जानें क्या बोले सपा अध्यक्ष
UP Crime News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संवेदना जताने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा. सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि काश मुख्यमंत्री के दुख प्रकट करने से लोगों की जिंदगी वापस आ जाती.
Deoria Murder News: देवरिया में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2023) के दिन (2 अक्टूबर) खूनी खेल खेला गया. हमलावरों ने एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी. सनसनीखेज हत्याकांड से रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में मातम पसर गया. हमलावर लाठी-डंडों, बंदूक और हथियारों से लैस थे. उन्होंने सोमवार की सुबह सत्य प्रकाश के घर पर धावा बोल दिया. हमले में छल लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर सत्य प्रकाश के परिवार से जुड़े लोग शामिल हैं. छह लोगों की हत्या ने उत्तर प्रदेश की सियासत में भी उबाल ला दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के संवेदना जताने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि काश मुख्यमंत्री के दुख प्रकट करने से लोगों की जिंदगी वापस आ जाती.
देवरिया हत्याकांड पर हमलावर हुआ विपक्ष
देवरिया हत्याकांड पर विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हत्याकांड की तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, "देवरिया की घटना शासन की नाकामी और प्रशासन की लापरवाही या संलप्तिता की वजह से हुई है. काश मुख्यमंत्री के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता."
देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है। काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 2, 2023
एक उच्च स्तरीय जाँच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है। ये जाँच तत्काल हो।
मृतकों में एक ही परिवार के ज्यादातर लोग
उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए जरूरी है कि हत्याकांड की परतों को उतारा जाए. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से जमीन का झगड़ा चल रहा था. सोमवार को दोबारा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की भी मौत हो गई है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री योगी भी प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.