(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: देवरिया नरसंहार पर भ्रामक पोस्ट करना पड़ा भारी, एक युवक के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार
Deoria Murder: रुद्रपुर में 2 अक्टूबर को 1 हत्या के बदले नरसंहार करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस मामले में एक और युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है. युवक पर पर भ्रामक पोस्ट करने का आरोप है.
Deoria Murder Case: देवरिया में हुए नरसंहार को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने kके मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लिटिहां का रहने वाला विशाल यादव नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश की थी. मामले की जानकारी जैसे पुलिस को लगी तो वह सक्रिय हो गयी साथ आरोपी युवक के खिलाफ भाटपार रानी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है.
सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन
देवरिया में एक हत्या के 5 लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी सख्त नजर आ रहे है. इस मामले को लेकर सीएम ने कहा है कि, दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी के आदेश पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, हेड कॉन्स्टेबल, 4 कॉन्स्टेबल, 2 हल्का प्रभारी सहित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. बताया गया कि अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के अंतर्गत अनेक शिकायतें ऑनलाइन पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को भेजी गई थीं, लेकिन दोनों विभागों के संबंधित अधिकारियों ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई औऱ न ही इसका निराकरण किया.
जमीन विवाद में हुई थी हत्या
देवरिया के रुद्रपुर इलाके में रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और प्रेम चंद यादव के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. सत्य प्रकाश दुबे के बड़े भाई ज्ञान प्रकाश दुबे ने प्रेमचंद को अपनी दस बीघा जमीन बेची थी, जिस पर सत्य प्रकाश दुबे को आपत्ति थी, ये मामला कोर्ट में भी चल रहा था. इसे लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा होता रहता था. सोमवार सुबह हत्याकांड के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
उनका भी पूरा परिवार हो साफ
देवरिया हत्याकांड में मारे गए प्रेम चंद यादव की पत्नी शीला यादव ने कहा ‘हम चाहते हैं कि अब उनका पूरा परिवार साफ हो जाए. हमारी तीन बेटियां हैं, हम इन्हें कहां लेकर जाएंगे. हमारा किसी से झगड़ा नहीं था, किसी से भी पूछ लीजिए. जमीन का विवाद कई दिनों से चल रहा था. वो अकेले गए तो उनको मार दिया.’
यह भी पढ़ें: UP News: आपदा के बीच सिक्किम के गवर्नर ने कुछ ऐसा किया, जिसकी यूपी में होने लगी तारीफ, जानें- पूरी खबर