Deoria Murder Case: देवरिया कांड में मारे गए प्रेमचंद यादव के घर चस्पा हुआ प्रशासन का नोटिस, जल्द चलेगा बुलडोजर?
Deoria News: देवरिया में हत्याकांड के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम यादव के मकान पर राजस्व विभाग ने नोटिस चस्पा कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान बनाया गया है.
Deoria Murder Case: यूपी के देवरिया में जमीनी विवाद के बाद हुए हत्याकांड में जहां एक ओर राजनीति गरमा गई है. वहीं अब प्रशासन ने हत्या कांड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम यादव के मकान पर कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग की ओर से की गई जांच के बाद देवरिया हत्याकांड में प्रेमचंद यादव समेत पांच आरोपियों के मकान पर राजस्व विभाग के कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया है.
जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की ओर से बेदखली का नोटिस चस्पा किया गया है. बताया गया है कि इन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्के मकान बनाए हैं. वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम यादव ने अवैध खलिहान की जमीन पर तीन मंजिला मकान बनाया है. जिस पर प्रशासन का बुलडोजर चला कर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है.
मौ अक्टूबर को कोर्ट में होना है पेश
इस बीच नोटिस की बात सामने आने पर प्रेम यादव की बेटी अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंची और जहां अपना जवाब देने के बाद उसने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसने तहसीलदार से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है. उसे पूरा भरोसा दिलाया गया है कि वह उनके साथ रहेंगे और उन्हें इंसाफ दिलाएंगे और उनका घर नहीं गिरने देंगे. उसने आगे कहा कि वह अधिकारियों से यहीं कहना चाहती हैं कि 17 अक्टूबर को उसके पिता का ब्रह्मभोज है, उस दिन सभी अधिकारी लोग आएं. वहीं जानकारी दी कि रुद्रपुर कोर्ट में उसे नौ अक्टूबर को फिर से पेश होना है.
छः दिन बाद घर पहुंचा मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा
वहीं दूसरी ओर देवरिया के इस जमीनी विवाद में अपने पूरे परिवार को खो चुके मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश कुमार दुबे हत्याकांड के छः दिन बाद आज अपने गांव पहुंचा था. जिस दौरान उसने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हत्याकांड के सभी आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए और घर पर बुलडोजर चलवाया जाए. वहीं बीजेपी के नेता शशांक मणि त्रिपाठी ने पीड़ित देवेश कुमार दुबे को एक लाख रुपए नकद सहायता धन राशि दी.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'इंडिया गठबंधन से BJP को हार का सता रहा डर', राहुल गांधी को रावण बताने पर बोले पीएल पुनिया