Deoria Murder Case News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं अब इस हत्याकांड में राजनीतिक गहमागहमी काफी तेज हो गई है. देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर कई राजनेता अपनी आवाज बुलंद करते और प्रशासन समेत राज्य सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. वहीं इस हत्याकांड में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जिससे मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में गए थे.


बता दें कि देवरिया में हुए हत्याकांड में दो परिवारों के बीच खूनी जंग देखने को मिली, इस दौरान जहां प्रेम यादव की हत्या हुई, वहीं सत्य प्रकाश दुबे के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया. सत्य प्रकाश दुबे के परिवार में अब सिर्फ दो बच्चे ही जिंदा बचे हैं. जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसी युवक से मिलने योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे थे. जिसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई और उन पर पक्षपात के आरोप लगने लगे.






राजधर्म का पालन करें सीएम योगी: चंद्र शेखर


भीम आर्मी के चीफ चंद्र शेखर आजाद ने सीएम योगी पर जाती और धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. चंद्र शेखर आजाद ने एक्स प्रोफाइल से पोस्ट करते हुए लिखा 'हर शासक का एक राजधर्म होता है कि वो अपने सभी नागरिकों को एक आंख से देखे और जाति धर्म के आधार पर उनमें भेद न करें. परिस्थिति कोई भी हो न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ भी न हो! पूर्व के कटु अनुभवों के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सलाह देना चाहता हूं उन्हें अपना राजधर्म निभाना चाहिए.'






सीएम योगी पर अखिलेश ने साधा निशाना


वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सत्य प्रकाश दुबे के घायल बेटे से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'एक जाति विशेष पीड़ित के यहां उसकी जाति के तमाम बड़े नेता सांत्वना देने घर पहुंच गए लेकिन मृतक प्रेम यादव के यहां कोई भी उनकी जाति का नेता नहीं गया जो उनके परिवार का दुख दर्द बांट सके, जब जाति - जाति का खेल चल रहा है तो सब पीछे क्यों है !!'


यह भी पढ़ेंः 
Jhansi News: संपर्क क्रांति ट्रेन के AC कोच में शर्मनाक घटना, नशे में यात्री ने वैज्ञानिक और पत्नी पर किया पेशाब