Deoria Six People Murder: उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद के कारण 6 लोगों की हत्या के मामले में जहां एक ओर राज्य की राजनीति गरमा गई है. देवरिया में हुए नरसंहार हो लेकर एक ओर तमाम विपक्षी पार्टियां प्रदेश में पुलिस प्रशासन और न्याय व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधती दिख रही है. वहीं प्रदेश की बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुई है. जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.


दरअसल देवरिया हत्याकांड में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे के घायल बेटे से राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जाकर मुलाकात कर उसका हाल जाना. कई बीजेपी नेता भी घायल युवक से मिल अपनी संवेदना प्रकट कर चुके हैं. वहीं  दूसरी ओर इस हत्याकांड में मारे गए प्रेमचंद यादव के घर पर राजस्व विभाग की कार्रवाई को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर मामले में पक्षपात का आरोप लगा रही हैं.


देवरिया मुद्दे पर चुप्पी साधे मायावती


फिलहाल इन सब के बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती का चुप्पी साधे रहना कई सवाल खड़े कर रहा है. जहां एक ओर विपक्षी पार्टियों लगातार प्रशासन पर सवाल उठाते हुए बीजेपी को घेरती नजर आ रही हैं. वहीं मायावती का इस मुद्दे पर एक भी सवाल नहीं करने पर कुछ राजनेता इसे उनका बीजेपी की ओर झुकाव बता रहे हैं.


अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना


वहीं इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने देवरिया हत्याकांड पर राज्य की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी प्रदेशवासियों को समान नजर से देखते हुए राजधर्म के पालन की अपील की है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे प्रशासन और सरकार की विफलता बताया है. उनका कहना है कि राज्य की सरकार प्रदेशवासियों को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है.


यह भी पढ़ेंः 
Seema Haider News: क्या सचिन को छोड़ने वाली है सीमा हैदर? दोनों के बीच इस बात को लेकर हुई लड़ाई!