Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया हत्याकांड मामले पर सियासत तेज होती जा रही है. सपा का आरोप है कि योगी सरकार सिर्फ एक पक्ष के साथ ही खड़ी दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे पक्ष में भी पहले प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर हमला कर दिया. वहीं बीजेपी भी ब्राह्मण परिवार के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. इस पूरे विवाद में अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का भी बयान सामने आया है. 


एनडीए गठबंधन में शामिल सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से जब देवरिया कांड पर हो रही सियासत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "ऐसी घटनाओं में हम उन साथियों को कहना चाहते हैं कि अफवाह न फैलाएं. सरकार दोनों पक्षों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है. हम इस मामले में इस बात के पक्ष में नहीं है कि इसे यादव बनाम ब्राह्मण बनाया जा रहा है." 


ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात 


उन्होंने कहा कि इस केस में पाल, राजभर भी शामिल हैं, ब्राह्मण भी शामिल हैं और यादव भी शामिल हैं तो फिर कैसे ये एक जाति का मामला हो गया. सुभासपा प्रमुख ने कहा कि अगर राजनीति करने वाले लोग देवरिया कांड को ब्राह्मण बनाम यादव बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो हम इससे कतई सहमत नहीं है, दोनों पक्ष ही पीड़ित हैं. हम चाहते हैं कि दोनों पक्षों की आर्थिक मदद होनी चाहिए. 


देवरिया में क्या हुआ था उस दिन


दरअसल, दो अक्टूबर को देवरिया के लेहड़ा टोला गांव में जमीन विवाद में पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद प्रेमचंद यादव के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर हमला कर दिया था, जिसमें बच्चों समेत पांच की मौत हो गई थी. जबकि एक बच्चा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. इस मामले में दोनों तरफ से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. 


दुबे परिवार के जिंदा बचे बेटे देवेश ने आरोप लगाया है कि प्रेमचंद यादव ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके संपत्ति बनाई है, जिसे बुल्डोजर से गिराने की मांग की. वहीं छह अक्टूबर को राजस्व विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और प्रेमचंद यादव के घर की पैमाइश की है, जिसके बाद गांव में तनाव है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि इस मामले में वो अधिकारी भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने परिवार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. 


Mulayam Singh Yadav: आसान नहीं है मुलायम सिंह यादव होना, सियासी दंगल में दी धुरंधरों को पटखनी, ऐसा रहा राजनीति सफर