Deoria Murder Case: देवरिया में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल छह लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में प्रेम यादव और सत्यप्रकाश दुबे का परिवार शामिल रहा. 2 अक्टूबर को पहले प्रेम यादव की हत्या की गई फिर बदला लेने के लिए प्रेम यादव पक्ष के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों का मर्डर कर दिया था. इस मामले में अब प्रेमचंद यादव की बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
राज्य का सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रेमचंद यादव की बेटी अर्चना ने कहा कि सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है. वो हमारे घर भी आएं. सत्यप्रकाश का बेटा देवेश नेता के घर पर रह रहा है. उसे नेता सपोर्ट कर रहे हैं. सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है. उसे नौकरी देने की भी बात कर रहे हैं. उन्हें दोनों पक्षों की बात करनी चाहिए.
देवेश पर लगाया हत्या का आरोप
सत्यप्रकाश का बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अर्चना ने कहा कि उनके बेटे देवेश ने मेरे पिता को मारा है. मेरे पापा के पास उस दिन सुबह कॉल आया था. उन्होंने सिर्फ इतना बताया था कि खेत से संबंधित काम को लेकर कॉल था. फिर पापा खेत चले गए. वहां से सत्यप्रकाश दूबे का बड़ा बेटा पापा की बाइक लेकर चला गया. पापा बाइक लेने गए तो पीछे से उनपर वार किया गया. इसके बाद देवेश को वहां से भगा दिया गया था. वही मेरे पापा का कातिल है.
घर पर चस्पा नोटिस
उन्होंने आगे कहा कि देवेश ने बताया है कि वो कथा में गया था. हिंदू धर्म में पितृ पक्ष में किसके यहां कथा होती है. घर गिराने की बात पर उन्होंने कहा कि मेरे दादा जी फौज में थे, उन्होंने ही ये घर बनवाया है. हम लोग बचपन से इसी घर में है. गांव के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदारों को भी फंसाया जा रहा है. गांव में कोई पुरुष नहीं है. बता दें कि, राजस्व विभाग ने प्रेम चंद यादव के मकान पर बेदखली की कार्रवाई के लिए नोटिस चस्पा किया है. इसमें कहा गया कि प्रेम चंद का मकान सरकारी जमीन पर बना है. कुछ अन्य आरोपियों को भी इस तरह का नोटिस दिया गया है.
देवरिया में हुई थी छह लोगों की हत्या
गौरतलब है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (50) पर उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार ने धारदार हथियारों से हमला करके उनके घर पर उनकी हत्या कर दी थी. दोनों परिवारों में जमीन को लेकर विवाद था. पुलिस ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई में यादव के समर्थकों ने दुबे और उनके बच्चों सहित उनके परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी. हमले में दुबे के अलावा उनकी पत्नी किरण दुबे (52), उनकी बेटियों सलोनी (18) और नंदनी (10) और बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें-