Om Prakash Rajbhar Visit Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हाल ही में हुए जमीनी विवाद के कारण 6 लोगों की हत्या हो गई. जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई है. मामले में अब तक सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए जिम्मादार प्रशासनिक अधिकारियों को लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया है. वहीं अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने देवरिया के रूद्रपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है.
दरअसल आज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर देवरिया सामुहिक नरसंहार के पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हत्याकांड में मारे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और मृतक सत्य प्रकाश दुबे के परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने इस दौरान इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया है, उनका कहना है कि ऐसा घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए.
पीड़ित परिजनों से मिले ओपी राजभर
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया और इस घटना में पीड़ित परिजनों से मिल कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि इस घटना के पीछे के सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी और इसके लिए वह सीएम योगी से मिलकर इस मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराने की अपील करेंगे.
मामले को लेकर सीएम योगी सख्त
बता दें कि दो अक्टूबर के दिन देवरिया के रूद्रपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी जंग देखने को मिली. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेवार प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सपा ने गुंडे-माफियाओं को...