Deoria Murder Case: 'दोषियों का हो एनकाउंटर, घर पर चले बुलडोजर', देवरिया हत्याकांड को लेकर बोला मृतक का बेटा देवेश
Deoria Murder: देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते 6 लोगों की हत्या हुई थी. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई.
Deoria Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला, देवरिया में हुए इस सामूहिक हत्याकांड को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. वहीं मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल हत्याकांड के छः दिन बाद आज मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश कुमार दुबे अपने गांव पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते 6 लोगों की हत्या हुई थी. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल सामूहिक हत्याकांड के छः दिन बाद आज मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश कुमार दुबे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अपने गांव पहुंचा. इस घटना में देवेश कुमार दुबे के माता-पिता, दो बहन और एक भाई समेत पाच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.
बीजेपी नेता ने दी एक लाख की सहायता राशी
बताया जा रहा है कि गांव में अपने घर पहुंचकर देवेश कुमार दुबे ने वीरान पड़े अपने घर में सभी उपलब्ध सामान को खंगाला और अपने माता-पिता, भाई और बहन के पड़े कापी-किताब, कपड़े समेत अन्य दस्तावेज देखकर फफक-फफक कर रो पड़ा. इस दौरान बीजेपी के नेता शशांक मणि त्रिपाठी ने पीड़ित देवेश कुमार दुबे को एक लाख रुपए नकद सहायता धन राशि दी और शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि मेरी पार्टी और पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.
पीड़ित देवेश कुमार ने की आरोपियों के एनकाउंटर की मांग
वहीं इस दौरान पीड़ित देवेश कुमार दुबे ने कहा कि उसके ऊपर विपत्ती का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना में जो भी दोषी है, उनका एनकाउंटर किया जाए और घर पर बुलडोजर चलवाया जाए. वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रदेश सरकार ने इस मामले में सख्ती से काम लिया है और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: बेटी पैदा होने पर पत्नी को दिया तलाक, पति ने दूसरी महिला से की शादी, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन