प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही आज अपने गृह जनपद देवरिया में पत्रकारो से रूबरू थे. अपने विधानसभा पथरदेवा में ब्लाक मीटिंग हाल में प्रेसवार्ता कर सरकार की चार साल की उप्लब्धधियों का वर्णन किया. इस दौरान इनके साथ इनके पुत्र सुब्रत शाही जो पथरदेवा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख हैं वह भी मौजूद रहे.
वहीं सरकार की साढ़े चार की उप्लब्धधियों को बताते हुए मंत्री जी ने कहा कि लगातार इस विधानसभा के आधार भूत ढांचे को बढ़ाते हुए दो-दो आईटीआई कालेज की स्थापना की गई है. स्वास्थ को लेकर और किसानों के हितों के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं. हम राज्य में रिकार्ड खाद्य उत्पादन कर रहे हैं. पांच बर्षों के अंदर हमने किसानों को हमने खाद्य बीज के लिए लाइन नहीं लगने दिया है. समय पर खाद्य बीज की व्यवस्था की है.
पुराने कानून अच्छे तो किसानों की दूर्दशा क्यो होती?- सूर्य प्रताप शाही
वहीं जब पत्रकारों ने सवाल किया कि राकेश टिकैत ने तंज कसा है कि ओबेसी भाई जान है वह टीम हिस्सा है जिसके जबाब में मंत्री जी ने कहा कि वह जो कह रहे हैं उनको कहने दीजिये. मोदी जी और योगी जी की सरकार किसानों के लिए कटिबद्ध है अगर पुराने कानून अच्छे होते तो किसानों की दुर्दशा क्यो होती?
मायावती का कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार हुआ है- सुर्य प्रताप शाही
वहीं जब पत्रकारों ने सवाल किया कि मायावती ने कहा है कि साढ़े चार साल हवा हवाई रहा है. जिसका जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल भ्रष्टाचार में रहा है, माफियाओं को संरक्षण देने का कार्य मायावती जी ने किया है. आज भी प्रदेश की जनता उनको याद कर रही है.
यह भी पढ़ें.