Deoria Murder Case: देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया गांव के समीप छठ पर्व के दिन बदमाशो ने समोगर गांव के रहने वाले शुभम सिंह उर्फ नेहाल की पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के दो आरोपी अनुराग गुप्ता और आशीष पांडेय को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन बदमाशो को गिरफ्तार कर घायल अवस्था मे मेडिकल कॉलेज देवरिया में एडमिट कराया है. जहां इन बदमाशों का इलाज चल रहा है. बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल, देशी तमंचा और बाइक बरामद की गई. इस मामले में अबतक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.


इस घटना को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सिंह वीरू ने पीड़ित परिवार के रामनाथ देवरिया वाले घर पर जाकर घटना की जानकारी ली थी. साथ ही घटना पर गहरा दुख व्यक्त प्रकट किया. बता दें कि नेहाल सिंह के हत्याकांड को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने डीजीपी को पत्र लिखा. जिसमें कहा गया कि- इस प्रकरण में कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, परन्तु अभी भी कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष है. इनमें कुछ अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर मामले है. इसमें STF अफसरों की टीम इन दोनो प्रकरणों में कठोरतम कार्रवाई के लिए नियुक्त की जाय.


तीन आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
इस घटना को लेकर सुनिल सिंह एडिश्नल एसपी देवरिया ने कहा कि जनपद देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 7-11-2024 को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए पूर्व में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी. 


पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है. इनके पैर में गोली लगी है. इनका इलाज चल रहा है. इनके पास अवैध शस्त्र बरामद हुए है. अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: संभल: जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई, दो रास्ते किए बंद, PAC और RRF की तैनाती, प्रशासन अलर्ट