एक्सप्लोरर
Advertisement
मोबाइल चोरी के आरोपी के मुंह पर पैर रखकर लाठियों से पीटा, UP Police की क्रूरता का वीडियो वायरल
देवरिया पुलिस की क्रूरता का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी मोबाइल चोरी के आरोपी के मुंह पर पैर रखकर उसे लाठियों से बेरहमी से पीटने नजर आ रहे हैं।
देवरिया, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर थाने का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। इस वीडियो में थाने के तीन सिपाही मोबाइल चोरी के एक आरोपी के मुंह पर पैर रखकर उसे बेरहमी से पीट रहे हैं, जिसे देख मानवता भी शर्मसार हो रही है । वैसे इस मामले में पुलिस की किरकिरी होता देख एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने आरोपी तीनों सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
मोबाइल चोरी के आरोपी के मुंह पर पैर रखकर लाठियों से पीटा
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दोपहर 12 बजे मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन गांव निवासी विश्वेश्वर तिवारी ने डायल 112 पर सूचना देते हुए बताया कि उनका मोबाइल गांव के ही सुमित गोस्वामी ने चोरी कर लिया है। सूचना पर सक्रिय पीआरबी दस्ते के जवान आरोपी युवक को पकड़ कर थाने लाए और बिना जांच-पड़ताल के ही उन्होंने आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। एक हेड कांस्टेबल और 2 सिपाहियों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसे खंभे से टकराया और जूता पहने एक सिपाही ने अपना पैर उसके मुंह पर रखकर उसे बेरहमी से लाठियों से पीटा। संयोग से पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीटने वाले तीनों सिपाही सस्पेंड, मुकदमा दर्ज
वीडियो वायरल होने पर पुलिस की किरकिरी होता देख एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने फौरन मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को सौंपी और आरोपी युवक का मेडिकल कराया। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने पिटाई करने वाले हेड कांस्टेबल चंद्रमौलेश्वर सिंह, लाल बिहारी और जितेंद्र यादव को सस्पेंड कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि आरोपी की इस तरह पिटाई करना निंदनीय है। तीनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
गौरतलब है कि 5 वर्ष पूर्व हत्या के एक मामले को लेकर उग्र भीड़ ने मदनपुर थाने में आग लगा दी थी और थाने में रखा सरकारी व प्राइवेट असलहा लूट लिया था। लूटे गए उन असलहों को पुलिस आज तक बरामद तो नहीं कर पाई, मगर मोबाइल चोरी के एक आरोपी की इस तरह बेदर्दी से पिटाई करना मित्र पुलिसिंग के दावे की पोल खोल रहा है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion