Deoria Encounter News : यूपी के देवरिया में सोशल मीडिया पर रील बनाकर दहशत का पर्याय बने रफ्तार गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के बाद रफ्तार गैंग के सरगना गैंगस्टर रफ्तार को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ चोरी, हत्‍या, लूट, डकैती जैसे कुल 11 संगीन मामले दर्ज रहे हैं. हैरत की बात ये है कि उसके गैंग में 35 के करीब सदस्य हैं, जो सोशल मीडिया और रील के माध्‍यम से दहशत का पर्याय बने रहे हैं. 


देवरिया के लार थाना क्षेत्र के भिटवा चौराहे पर बुधवार तड़के पुलिस की गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गैंगस्टर नितेश उर्फ रफ्तार यादव को पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसकी कई मामले में तलाश रही है. पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं.


 बदमाश के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
देवरिया के लार थाना क्षेत्र के भटवा तिराहा पर बुधवार को तड़के 3 बजे के करीब लार थाने की पुलिस और एसओजी टीम की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस और एसओजी टीम ने जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान गैंगस्टर में वांछित नितेश उर्फ रफ्तार यादव के रूप में हुई है. वो मूलतः देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के उजरी भरौली का रहने वाला है.


आरोपी के पास से तमंचा कारतूस हुए बरामद
पुलिस ने उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की है. पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश रही है. बुधवार को तड़के 3 बजे के करीब देवरिया के चनुकी से सहजोर रोड पर भटवा तिराहा के पास एक युवक जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने के लिए इशारा किया, तो वो भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया, तो वो भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और वो गिर गया. इसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है.


क्या बोले एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी 
देवरिया के एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस से मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके ऊपर 11 मुकदमे दर्ज हैं. ये चोरी, हत्‍या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामले में आरोपी रहा है. उसके पैर में गोली लगी है. मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. मामले में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि भोर में 3 बजे के करीब ये मुठभेड़ हुई है. बाइक सवार युवक को जवाबी फायर कर गिरफ्तार कर‍ लिया गया. इसके गैंग में 35 सदस्‍य है, जिसमें से कुछ जेल भेजे जा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: जयंत चौधरी के सपा के साथ आने पर बोले अखिलेश यादव- हम क्या दे सकते हैं?