एक्सप्लोरर
Advertisement
लुटेरों को पकड़ने गए दो सिपाहियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, फिर जमकर पीटा
कुशीनगर में लूट के वांछित अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के दो सिपाहियों को बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की।
देवरिया, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अब खाकी भी सुरक्षित नहीं है। जहां कुशीनगर में लूट के वांछित अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने पुलिस के दो जवानों को कमरे में बंधक बना लिया है और उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस घटना में तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी के दो सिपाही घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सिपाहियों की दो मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद बंधक बनाए गए पुुलिकर्मियों को छुड़ाया गया। हालांकि, पुलिस दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही।
इस बीच ग्रामीणों ने उल्टा पुलिस पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लूट के वांछित अपराधियों को पकड़ने आई पुलिस की टीम ने उनके घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया और लोगों की भी खूब पिटाई की। यहां तक की पुलिस वालों ने महिलाओं को भी नहीं बक्शा। पुलिस की पिटाई की वजह से कई गांव वाले घायल भी हुए हैं। उधर, पुलिस इस पूरे प्रकरण में ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
पूरा मामला आखिर है क्या?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हफ्ते पूर्व एक लूटपाट की घटना हुई थी। पुलिस को कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार निवासी दो अभियुक्तों की इस लूटपाट की घटना में शामिल होने की सूचना मिली थी। बुधवार देर शाम देवरिया जिले की एसओजी टीम ने वांछित दोनों लुटेरों को पकड़ने के लिए सलेमगढ़ बाजार स्थित उनके आवास पर दबिश दी। इस टीम के साथ बहादुरपुर पुलिस चौकी के दो सिपाही भी थे। बताया जा रहा है कि दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के बाद जैसे ही देवरिया की टीम बाहर निकली, चौकी के दोनों सिपाहियों को ग्रामीणों ने घेर लिया और उन्हें बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, जिन दो मोटरसाइकिल से सिपारी आए थे, उनको भी ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद अन्य थानों की फोर्स जब मौके पर पहुंची, तब उन्हें मुक्त कराया जा सका।
इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना के बाद मौके पर पहुंची अन्य थानों की फोर्स ने बाजार में घरों में घुसकर खूब उत्पात मचाया। पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्सा। जो सामने दिखा, उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच सलेमगढ़ बाजार में पीएसी के साथ पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा हुए इस हमले में अखिलेश यादव और मुकेश कुमार नामक दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल सिपाही अखिलेश यादव ने कहा कि एसओ साहब के निर्देश पर हम लोग दबिश देने गए थे । देवरिया की टीम अभियुक्तों को गिरफ्तार करने आई है, हम उनका सहयोग कर रहे थे। लेकिन उन लोगों के निकलने के बाद ग्रामीणों ने हमारी टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो सिपाही घायल हो गए। हम लोगों को बंधक भी बनाया गया था।
वहीं, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि देवरिया की एसओजी टीम लूटपाट की घटना के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने यहां पहुंची थी। उनके जाने के बाद कुछ शरारती तत्वों ने उत्पात मचाया, जिसमे दो सिपाही घायल हो गए हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion