UP: देवरिया में छात्राओं को सरकारी आवास पर बुलाकर छेड़खानी करता था प्रिंसिपल, पुलिस ने लिया ये एक्शन
Deoria News: यूपी के देवरिया के एक सरकारी महिला डिग्री कालेज के प्रभारी प्रिंसिपल का अपने सरकारी आवास पर लड़कियों को ले जाने का विडियो वायरल हुआ है जिसके बाद प्रिंसिपल को हटा दिया गया है.
Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक सरकारी महिला डिग्री कालेज के प्रभारी प्रिंसिपल का अपने सरकारी आवास पर लड़कियों को ले जाने का विडियो वायरल हुआ है जिसके बाद प्रिंसिपल को हटा दिया गया है. इन पर यह आरोप है कि यह कालेज की लड़कियों को अपने आवास पर ले जाकर उनके साथ छेड़खानी करते थे. देवरिया दौरे पर पहुंची माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के सामने जब यह मामला आया तो उन्होंने चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दे दिए है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल राखी भारती को प्राचार्य की जिम्मेदारी दी गई है.
हटाया गया पद से
गौरतलब है की महिला डिग्री कालेज के प्रभारी प्रिंसिपल राजेश भारती पर उन्ही के कॉलेज की लड़कियों का आरोप है कि वह कालेज की लड़कियों को अपने बातो में फंसा कर अपने सरकारी आवास पर बुलाते थे और गलत तरीके से टच करने के साथ ही उनके साथ छेड़खानी करते थे. जिसमें एक लड़की का उनके सरकारी आवास से निकलकर गाड़ी में बैठने का विडियों वायरल हो रहा है. इस मामले में पड़ोसियों ने भी शिकायत की थी. जब यह मामला प्रकाश में आया तो तुरंत उन्हें पद से हटा कर जांच समिति गठित कर दी गई. कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल पर केस दर्ज कर लिया है.
Bareilly News: अलीगंज थाने के सिपाही ने वसूली का निकाला अनोखा तरीका, दूध बेचने वाले ने किया खुलासा
नई प्रिंसिपल ने कही यह बात
गौरतलब है कि मामला जब क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार मिश्रा के संज्ञान में पहुँचा तो वे कालेज पहुंचे और यहां के कर्मियों और अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली. नई प्रिंसिपल राखी भारती ने बताया कि मेरे पास 5-6 लड़कियों ने शिकायत की. जिसमें उन्होने बताया कि प्राचार्य अपने आवास पर लड़कियों को ले जाते हैं.
बनाई गई है जांच समिति
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी का कहना है कि चार लोगों की जांच समिति बनाई गई है जिसमे विकलांग कल्याण अधिकारी, मजिस्ट्रेट और सीओ है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले पर सीओ सिटी श्रेयस त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ 354,166 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Mau: ईद मिलन में शामिल हुए मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान, योजनाओं को लेकर किया ये दावा