UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी बेटा पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. वारदात को अंजाम देने के बाद मनोज दुबे फरार हो गया था. सनसनीखेज घटना सलेमपुर क्षेत्र के ठेंगवल दुबे गांव की है. संपत्ति बंटवारे में हरिवंश दुबे के साथ बेटा मनोज दुबे समेत परिजनों ने मारपीट की थी. मारपीट के दौरान हरिवंश दुबे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. हमले में घायल पिता की मौत हो गई.


हत्या के आरोप में बेटा, बहू और पोता गिरफ्तार 


वारदात के बाद बेटा मौके से फरार हो गया. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. हमले का कारण संपत्ति का बंटवारा बताया गया. हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी सलेमपुर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली.


संपत्ति विवाद में धारदार हथियार से बोला धावा


जांच पड़ताल के बाद टीम ने वारदात में शामिल पुत्र मनोज दुबे और उसकी पत्नी, मृतक का पोता और उसके दोस्त समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एडिश्नल एसपी देवरिया राजेश सोनकर ने कहा कि ठेंगवल दुबे गांव निवासी हरिवंश दुबे के साथ पुत्र मनोज दुबे और अन्य परिजनों ने मारपीट की थी. मारपीट के दौरान धारदार हथियार से हमला करने पर हरिवंश दुबे की मौत हो गई. इस संबंध में मामला दर्ज कर मृतक के पुत्र मनोज दुबे समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और मौके से आला ए कत्ल बरामद कर लिया गया. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. 


Wrestlers Protest: बड़ा दांव चलने की तैयारी में सांसद बृजभूषण शरण सिंह, संतों की पंचायत में रखेंगे अपनी बात