Deoria News Today: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बदमाशों ने शनिवार (16 नवंबर) को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. लहूलुहान युवक को देख पहले घर वालों ने सड़क हादसे में घायल आशंका जताई थी. जिसके बाद उसे गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उसको गोली लगने की बात सामने आई है.
दरअसल, ये पूरा मामला देविरया जिले के एकौना थाना क्षेत्र का है. जिले के हौली बलिया गांव रहने वाले युवक विशाल सिंह को बदमाशों ने घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. पहले घर वालों को पहले ये लगा कि सड़क हादसा है, जिससे युवक घायल हो गया और इलाज के लिए उसे गोरखपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया.
हत्या के जांच की कर रहा था मांग
अस्पताल में इलाज के दौरान गोली लगने का खुलासा हुआ. मृतक छात्र नेता विशाल सिंह देवरिया में निहाल सिंह हत्याकांड में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना की तरफ से आंदोलन में काफी सक्रिय था. वह लगातार मृतक निहाल के परिवार के संपर्क में था.
इसके अलावा छात्र नेता विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह वर्तमान में सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय था. घर वालों के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे उसे किसी ने घर से बाहर बुलाया. कुछ देर बाद वह घर के बाहर रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर घायल मिला. परिजन उसे लेकर गोरखपुर के आर्यन अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक के सीने में गोली लगने की बात बताई.
पुलिस जांच में जुटी
घटना का कारण परिजन अभी स्पष्ट नहीं बता पाया है. घटना स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी और सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने जायजा लिया. सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि इस वारदात की जांच में पुलिस टीम जुटी हुई है.
मृतक विशाल सिंह को शनिवार की रात किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. मोबाइल से उसने घटना वाले दिन किससे बात की और किस बात को लेकर विवाद चल रहा था, पुलिस जांच करने में जुटी है. पुलिस मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.
'रंजिश में हत्या आशंका'
देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जिले के एकौना थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रात्रि में मिला है. इस संबंध में परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है.
देवरिया एसपी संकल्प शर्मा के मुताबिक, परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे विधिक कार्रवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी से हरियाणा के लिए नई रेल सेवा! 15,000 करोड़ का प्रोजेक्ट, इस रूट पर होंगे 8 नए स्टेशन