UP News: एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) सपा के सदस्यता अभियान में शिरकत करने देवरिया पहुंचे. उन्होंने इस दौरान यूपी के विभागों पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों, श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) केस और बिहार के मौजूदा राजनीति घटनाक्रम पर भी अपनी राय जाहिर की. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार के एक मंत्री ने भ्रष्टाचार और जात-पात का आरोप लगाया है जो कि अपने आप में बहुत बड़ा आरोप है. यह बीजेपी (BJP) सरकार की कलई खोलने के लिए पर्याप्त है.
पाप छुपाने के लिए बात बनाने में माहिर है बीजेपी- स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद ने कहा, ''जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में जिस तरह से मनमाने तरीके से ट्रांसफर के नाम पर धन उगाही की गई, उसने योगी सरकार के भ्रष्टाचार को खुल्लम-खुल्ला उजागर कर दिया.''
वहीं श्रीकांत त्यागी मामले में उन्होंने कहा, ''वह बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता था. वह उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा में पदाधिकारी था और किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति में सदस्य था. उसकी पहुंची डिप्टी सीएम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक थी और बीजेपी अपने पाप का चादर किसी और पर डालने की कोशिश कर रही है. बीजेपी अपने पाप को छुपाने के लिए बात बनाने में माहिर है.'' उन्होंने आगे कहा, ''जब देखा कि बीजेपी बदनाम हो रही है तो फिर ढूंढकर स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम खोज लाए. हमको लगता है अभी भी स्वामी प्रसाद मौर्या के नाम का भय बीजेपी नेताओं के दिल से नहीं गया है.'' श्रीकांत त्यागी ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया था कि उसकी गाड़ी पर विधानसभा सचिवालय का जो स्टिकर लगा है वह उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था.
नीतीश ने दी ऐसी पटखनी की ताकते रह गए- स्वामी प्रसाद
वहीं, बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने वहां भी तोड़फोड़ की शुरुआत कर दी थी जिसकी आहट सीएम नीतीश कुमार को लग गई थी और इसीलिए उन्होंने जैसे को तैसा करारा जवाब दिया है . यह बीजेपी के गाल पर चाटा है. बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था को चूर-चूर कर के लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी हुई थी. चुनी हुई सरकारों को तोड़ कर अपनी सरकार बनने का पाप किया था. वह पुनरावृति बिहार में न हो उसके पहले ही नीतीश कुमार ने बीजेपी को ऐसी पटखनी दी कि ताकते रह गए. '
ये भी पढ़ें -