UP News: यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार बनी है तब शहरों और कस्बों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हुआ. इसी कड़ी में इलाहाबाद (Allahabad) का नाम प्रयागराज हो गया. मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया. अब वह एक्सप्रेसवे चलते-चलते देवरिया (Deoria) पहुंच गया. इसी कड़ी में देवरिया जिले के बरहज तहसील क्षेत्र के तेलिया अफगान गांव का नाम बदलकर तेलिया शुक्ल (Telia Shukla) हो गया है. जो अब गृह मंत्रालय ने भी इसे मंजूरी दे दी है.


टीम देवरिया जिले के बरहज तहसील क्षेत्र के तेलिया अफगान गांव जो अब बदलकर तेलिया शुक्ल हो गया है. वहां पहुंचकर गांव के लोगों से बात की तो उनका कहना था कि हमारे गांव में अफगानी आकर बस गए थे. हमारे गांव का नाम राजस्व अभिलेखों में भले ही तेलिया अफगान दर्ज है मगर बोलचाल में इस गांव को तेलिया शुक्ल के नाम से ही जाना पहचाना जाता है. गांव के लोगों ने सीएम योगी का इसके लिए आभार जताया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सीएम योगी ने हमारे गांव का नाम बदलकर यहां के कलंक को मिटा दिया. हम लोग गांव का नाम बताने में काफी संकोच महसूस करते थे. अब हम गर्व से अपने गांव का नाम बता सकते हैं कि मेरे गांव का नाम तेलिया शुक्ल है. 


स्थानीय सांसद ने फैसले पर जताई खुशी


देवरिया के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन से एक आदेश मिला है. बरहज तहसील क्षेत्र में एक गांव है जिसका नाम तेलिया अफगान से बदलकर तेलिया शुक्ल कर दिया गया है. उधर, देवरिया से बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव का नाम बदलकर तेलिया शुक्ल हो गया है. इसके लिए सरकार को बहुत-बहुत बधाई. 


ये भी पढ़ें -


Noida News: किराए का कमरा दिखाने के बहाने लड़की के साथ किया रेप, फिर जान से मारने की दी धमकी