अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रही विकास की योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जिले में पहुंचे थे. अयोध्या दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मल्टीनेशनल कार पार्किंग और नया घाट पर फोरलेन के कार्यों का निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री कारसेवक पुरम गए जहां पर बंद कमरे में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की.
अयोध्या पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में विकास की योजनाएं तेजी के साथ काम कर रही हैं. सरकार की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो भी कार्य होगा उसकी गुणवत्ता बनाए रखी जाए. साथ ही तय समय में कार्य को पूरा किया जाए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे दुनिया की नजर अयोध्या पर है. मंदिर निर्माण के पश्चात यहां दुनिया में रहने वाले राम भक्त आएंगे, जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
उनका कहना है, 'कोरोना काल में चल रही परियोजनाओं में थोड़ा समय लगा है, लेकिन बावजूद उसके अयोध्या के विकास का कार्य किया जा रहा है.' उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में राम भक्तों की सरकार है. राम नगरी में जो अच्छे से अच्छा कार्य होगा उसे किया जाएगा.
मार्ग चौड़ीकरण पर व्यापारियों की असुविधा का रखा जाएगा ध्यान
वहीं व्यापारियों के द्वारा लगातार सड़कों पर उतर कर मार्ग चौड़ीकरण का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि मार्ग चौड़ा करने के कारण थोड़ी असुविधा व्यापारियों को हो रही है लेकिन यह ध्यान रखा जाएगा कि व्यापारियों को तकलीफ ना हो. अयोध्या में व्यापार बढ़ने वाला है. वैकल्पिक व्यवसाय का कौन सा स्थान हो सकता है. इस पर चर्चा की जाएगी, साथ ही व्यापारियों को असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की सरकार का प्रयास है कि अयोध्या का विकास हो, अयोध्या में रोजगार के अवसर बढ़े और दुनिया का कोई भी राम भक्त जब अयोध्या आए तो उसे इस बात का आभास हो की रामलला के जन्म स्थान पर आया है.
केशव प्रसाद मौर्य का यह स्पष्ट निर्देश है सरकार की तरफ से जो भी कार्य हो रहा है उसकी गुणवत्ता बनाए रखी जाए और काम समय पर पूरा किया जाए. उनका कहना है कि इस समय अयोध्या नगरी पर पूरी दुनिया की नजर है. अभी तो रामलला का भव्य मंदिर बनना शुरू हुआ है लेकिन जब बनकर तैयार हो जाएगा, विश्व के सभी देशों में रहने वाले सभी राम भक्त बारी-बारी से आने वाले हैं, उनको ध्यान में रखकर के सरकार ने व्यापक रोड मैप पहले ही तैयार किया है.
इसे भी पढ़ेंः
CM केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली की रिकॉर्ड मांग की आपूर्ति करने पर थपथपाई अपनी सरकार की पीठ, क्या पंजाब पर है निशाना?
गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं वैक्सीन, CoWIN रजिस्ट्रेशन और वॉक-इन की दी गई इजाजत