लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। देश भर में शुरू हुए सेवा सप्ताह के अंतर्गत डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सूबे के सभी विद्यालयों में सेवा सप्ताह मनाया जायेगा। इस मौके पर डिप्टी सीएम के साथ ही मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा अनुराधा शुक्ला ने निदेशालय के जंग लगे गेट पर पेंट किया।


फाइलों पर जमी धुल देख पूछा इतनी गंदगी में कैसे रह लेते हैं


सेवा सप्ताह की शुरुआत करने पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा जब निदेशालय के कार्यालय पहुंचे तो फाइलों पर जमी धुल देखकर भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकारते हुए पूछा की इतनी गंदगी में कैसे रह लेते हो? डिप्टी सीएम ने कहा कि हम अक्सर औपचारिकता करते हैं लेकिन स्वच्छता के महत्त्व को नहीं जान पाते। उन्होंने कहा की आज डायरेक्टरेट काफी साफ दिख रहा। लेकिन सिर्फ इस स्वच्छता से काम नहीं चलेगा, ये भी देखें की कार्यालय के अंदर फाइलों पर धूल न जमे।


डॉ. शर्मा की नसीहत चपरासी का न करें इंतेजार, खुद शुरू करें सफाई


डिप्टी सीएम ने नसीहत दी कि अधिकारी हों या कर्मचारी सुबह ऑफिस आकर चपरासी का इंतजार न करें। खुद ही फाइल, कंप्यूटर, टेबल साफ करना शुरू कर दें। अपने कार्यस्थल पर पूजा करने का भी सुझाव दिया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने खुद कई फाइलों से धूल साफ की। बच्चे जो सीखेंगे उसी से भविष्य में मार्गदर्शन करेंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलेगा। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वाहन पर लोग स्वच्छता के लिए दौड़े चले आये। सेवा सप्ताह गांधी जी और पीएम मोदी को समर्पण का सप्ताह भी है। स्वच्छता रखकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है।



मंत्रियों के आयकर भरने पर भी बोले डिप्टी सीएम


कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने मंत्रियों का आयकर सरकारी खजाने से न भरने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा की सीएम योगी पारदर्शी और स्वप्रेरणा से काम करने वाले हैं। वीपी सिंह जी के समय मंत्रियों का वेतन कम होने के चलते सरकारी खजाने से टैक्स भरने की व्यवस्था लागू की गई थी। अगर सीएम योगी ने इस पर पुनर्विचार किया तो ये उनकी पारदर्शी सोच है।


काफी खास होगा विधानसभा का विशेष सत्र


डॉ. दिनेश शर्मा ने 2 अक्टूबर से होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र पर भी बात की। उन्होंने कहा की यूपी सरकार सबसे अलग है। 36 घंटे लगातार यूनिसेफ के 16 विकास के वाक्यों पर चर्चा होगी। जो काफी सराहनीय प्रयास है।


लोहिया ट्रस्ट का बंगला खाली करने पर बोले डिप्टी सीएम


लोहिया ट्रस्ट का बंगला खाली कराने पर डॉ. दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा सरकार पारदर्शी है किसी के प्रति द्वेष से काम नहीं करती। ये सरकार नियम कानून में जो होगा उससे काम करती है।


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ


वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोमतीनगर के राजकीय बालिका विद्यालय में सेवा सप्ताह शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं के साथ वहां मौजूद हर व्यक्ति को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने गंदगी से होने वाली बीमारियों पर चर्चा करने के साथ ही प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर भी बात की।