Mathura Fire Case: मथुरा अग्निकांड पर जांच के आदेश, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
Mathura News: मथुरा में दिवाली के दिन पटाखा मार्केट में आग लगने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Brajesh Pathak On Mathura Fire: दिवाली पर मथुरा के थाना राया क्षेत्र स्थित पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी की इस घटना में कई लोग झुलस गए. जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं अब इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है.
डिप्टी सीएम ने दिये जांच के आदेश
मथुरा अग्निकांड पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मथुरा में पटाखे की दुकान में आग लगने की घटना बेहद दुखद है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों ने फायरकर्मियों पर लगाए आरोप
दिवाली पर जिला प्रशासन की तरफ से पटाखे की दुकानों को एकांत जगह पर लगाया गया था. दुकानदारों को अग्निशमन विभाग से परमिशन लेने के बाद दुकान लगाने का निर्देश था. दुकान में आग बुझाने के उपकरण रखने की भी हिदायत दी गई थी. बताया जा रहा है दुकानों में उपकरण नहीं होने की वजह से भी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
लोगों ने अग्निशमन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फोन करने के एक घंटे बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. तब तक आग की चपेट में आकर एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे. चश्मदीदों का आरोप है कि दमकल कर्मियों के फौरन पहुंचने से आग पर जल्द काबू पा लिया जा सकता था. दमकल कर्मियों की लेटलतीफी के कारण आग का दायरा फैल गया.
आग लगने से मची अफरा-तफरी
राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थायी पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी. दीपावली के दिन दोपहर में लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई.
आग ने देखते-देखते कई दुकानों को चपेट में ले लिया. दुकानों के पटाखे फूटने लगे. धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे से दुकानदारों को भी बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. दुकानों में लाखों रुपये के पटाखे सजाए गए थे.
ये भी पढे़ं: UP Air Pollution: दिवाली पर जमकर फूटे पटाखे, बिगड़ी नोएडा और गाजियाबाद की हवा, खराब श्रेणी में पहुंचा AQI