Lucknow News: सदन में हंगामे को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि राज्यपाल ने प्रदेश के विकास का खाका जो सदन के माध्यम से जनता के सामने रखा था समाजवादी पार्टी ने अपने डीएनए में बिना कोई परिवर्तन करते हुए यानी उद्दंडता, अराजकता, दंगा फसाद कराने का जो उनका नेचर है उसी ढंग से उत्पात किया. जिसे प्रदेश की जनता ने देखा, इन्हें जनता माफ नहीं करेगी. हम करीब 35 साल के बाद जनता के बीच में दोबारा सरकार बनाकर आए हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि गरीब कल्याण की जो योजनाएं हैं उसे लेकर हम जनता के बीच है. उत्तर प्रदेश में आज विकास की बात हो रही है. यह सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला स्टेट है, सभी जनपदों में बराबर बिजली दे रहा है. स्कूल कायाकल्प माध्यम से बेहतर हुए हैं. साथ ही पंचायत भवन हमारे डीएम कार्यालय से भी बेहतर हुए हैं. साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर तरीके से चल रही हैं. इसके अलावा सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं और समाजवादी पार्टी के लोग इस विमर्श को दूसरे तरीके से पेश कर रहे हैं जो दुखद है. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.
'जो भी काम हो रहा है, वह किसी की पुश्तैनी संपत्ति नहीं'
सपा की तरफ से एम्स, एक्सप्रेस वे को अपना बताने पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि जो भी काम हो रहा है, वह किसी की पुश्तैनी संपत्ति नहीं है. जनता कस्टोडियन होती है. जनता ने जिम्मेदारी बीजेपी को दी है. हम उत्तर प्रदेश में शुचिता, पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार और कदाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रहे हैं. प्रतिभा की बदौलत बच्चों को नौकरी मिल रही है. हम प्रदेश को जिम्मेदारी के साथ चला रहे हैं. प्रदेश की जनता चुनाव में लगातार आशीर्वाद दे रही है. विपक्ष इकट्ठा होने के बाद भी बीजेपी के सामने स्टैंड नहीं कर पा रही है. हमारा वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है.
इसी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2024 में भी हम इन्हें परास्त करेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में प्रचंड बहुमत की सरकार आएगी. अखिलेश यादव के सदन में कार्टून शब्द इस्तेमाल करने पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा की भाषा जानते हैं. वह बिलो द बेल्ट बात करते हैं. राजनीतिक जीवन में इस तरह की भाषा का स्थान नहीं है.
यह भी पढ़ें:-