UP News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ठग वाले बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है. अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. दरअसल, संसद में मंगलवार को राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है और अब लगने लगा है कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन पूरे तरीके से खो चुके हैं इसीलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस की रीति और नीति ही भ्रष्टाचारियों को आगे बढ़ाने वाली है. सिर्फ बीजेपी ही सबका साथ और सबका विकास की मुहिम को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
दरअसल, कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि "बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है." उन्होंने कहा कि ‘‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.’’ राहुल ने कहा कि उन्होंने इस्लाम, ईसाई, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म को वो समझते हैं. कोई धर्म ये नहीं कहता कि नफरत फैलाओ.
यह भी पढ़ें:-