Aparna Yadav News: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने यूपी राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है. जिसके बाद बुधवार को उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भेंट की. ब्रजेश पाठक ने उन्हें नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उनकी पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रही. 


डिप्टी सीएम ने अपर्णा यादव से मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं. जिसमें अपर्णा उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ब्रजेश पाठक ने लिखा- 'आज आवास पर श्रीमती अपर्णा यादव जी से सपत्नीक भेंटकर उन्हें राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा के रूप में पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं.'



अपर्णा ने संभाला उपाध्यक्ष पद
अपर्णा यादव ने बुधवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. इस दौरान भी ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक उनके साथ दिखाई दीं थी. इससे पहले अपर्णा यादव की नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी. अपर्णा उन्हें महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने से नाराज बताई जा रही थी. उन्हें ये पद उनके कद के अनुरूप नहीं लगा, जिसके बाद उनकी सपा महासचिव और चाचा शिवपाल यादव से भी बात की थी. 


अपर्णा यादव की नाराजगी की खबरें आने के बाद हाईकमान एक्टिव हुआ, सोमवार को अपर्णा यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की थी. जिसके बाद तमाम अटकलें ख़त्म हो गई. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें आश्वासन दिया है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भरोसा दिए जाने के बाद बात बन पाई है. 


बता दें कि अपर्णा यादव 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गईं थी. तभी से वो लगातार पार्टी के लिए कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही है. बीते तीन विधानसभा, लोकसभा और नगर निकाय चुनाव में भी उन्हें टिकट का दावेदार माना जा रहा था लेकिन, बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. लंबे इंतजार के बाद पिछले हफ्ते उन्हें महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया तो अपर्णा इससे नाराज हो गईं. 


मायावती का चौंकाने वाला खुलासा, अखिलेश ने फोन उठाना कर दिया था बंद, बताया- क्यों तोड़ा SP से गठबंधन?