UP Olympic Association Chairman Election: उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव में आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak ) को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया. यूपी बैडमिंटन अकैडमी के प्रेसिडेंट विराज सागर दास (Viraj Sagar Das) लगातार दूसरी बार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए जबकि आनंदेश्वर पांडे (Anandeshwar Pandey) आठवीं बार महासचिव बनाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल को एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है. 19 साल बाद ये पहला मौका है जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन होंगे, इससे पहले 2004 में कलराज मिश्र को चेयरमैन बनाया गया था. 2004 के बाद से चेयरमैन का पद खाली पड़ा था.
यूपी खेलों के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है- ब्रजेश पाठक
इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी खेलों के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां यूनिवर्सिटी गेम्स होने वाले हैं. सबको मिलकर काम करना है. ब्लॉक स्तर पर तैयारी की जाएगी. हम आयोजन अच्छे कराते हैं लेकिन परफॉर्मेंस में पीछे रह जाते हैं. कोशिश रहेगी कि परफॉर्मेंस भी अच्छी हो. ब्लॉक स्तर से तैयारी होगी और राज्य स्तर पर टीम बनेगी, सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी.
युवाओं के लिए सरकार गांव में स्टेडियम बना रही
यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने कहा कि गांव में अच्छे खिलाड़ी हैं, प्रतिभाएं हैं, जिन्हें शहर और एकेडमी तक लाने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे. खिलाड़ियों को संसाधन देने में भी सरकार काफी बेहतर कर रही है. ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन हुआ है. कोशिश की जाएगी कि भविष्य में और भी मेडल जीते जाएं. अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने कहा कि सरकार गांव में स्टेडियम बना रही है जिससे प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके मिल सकें.
Bareilly News: लव जिहाद के खिलाफ आला हजरत दरगाह से फतवा जारी, मुस्लिम लड़कों को दी गई ये हिदायत