Brajesh Pathak Reaction on Nikay Chunav Result: यूपी में 17 नगर निगमों के लिए कराए गए चुनाव के बाद शनिवार सुबह से वोटों की गिनती चल रही है.  सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) अन्य पार्टियों की तुलना में सभी नगर निगमों (Municipal Corporation) में न केवल बढ़त बनाए हुए है बल्कि कुछ सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. उधर, नतीजों से बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने पत्रकारों से बात की और दावा किया कि जीत केंद्र सरकार की नीतियों और यूपी की कानून-व्यवस्था के कारण मिली है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'मैं जनता को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी.'


 ब्रजेश पाठक ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी 17 में से 17 नगर निगम आगे है और कई में जीत दर्ज चुकी है. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में बीजेपी ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं यूपी की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि बीजेपी पीएम मोदी के मार्गदर्शन में गरीब कल्याण योजना को जन-जन तक पहुंचाएंगी और यूपी की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगी. बीजेपी हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी रहेगी."


सपा ने जनता को छोड़ दिया है- ब्रजेश पाठक
वहीं जीत की वजह गिनाते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा, "यह जीत केंद्र सरकार की नीतियों और यूपी की कानून-व्यवस्था की है. दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम मोदी हमारे नेता हैं. यह सहज जीत पीएम मोदी की है."


निकाय चुनाव के साथ ही स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव के भी नतीजे आए हैं. रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल और बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी शफीक को जीत मिली है. जबकि छानबे सीट पर अपना दल की रिंकी कोल आगे चल रही हैं. दोनों सीटों पर सपा को मिल रही हार पर सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'जब भी जनता को छोड़ेंगे तो हमेशा यही स्थिति रहेगी. समाजवादी पार्टी ने जनता को छोड़ दिया है. अखिलेश यादव जो कह रहे हैं मैं उसे जीत नहीं मानता. वह दुनिया भर की बातें कर रहे हैं और यूपी के लिए कुछ कह नहीं रहे हैं.'


उल्लेखनीय है कि यूपी के 75 जिलों में 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए चार और 11 मई को दो चरणों में मतदान कराए गए थे. 


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Result: गोरखपुर में सीएम योगी के वार्ड के नतीजे घोषित, BJP या सपा में किसने मारी बाजी?