चंदौली: खराब ईंट देखकर भड़क उठे डिप्टी सीएम, अपने हाथों से फोड़कर अधिकारियों को भी दिखाया
UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चंदौली जिले में एक निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने ईंटों की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की.
UP Politics: चंदौली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक दिन के दौरे पर थे. सबसे पहले जिले में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर के निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ईट देखकर गए भड़क गए और अपने हाथ मे दो ईट उठाकर लड़ाकर कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को घटिया ईट दिखाने लगे. डिप्टी सीएम यही नहीं रुके उन्होंने ट्रामा सेंटर में बने भवन के प्लास्टर को भी चेक किया और दिखाया. इस दौरान ट्रामा सेंटर को बना रही कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चंदौली दौरे पर आए थे, इस दौरान उनके अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम थे. सबसे पहले डिप्टी सीएम चंदौली के महेवा गाँव मे निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पहुचे और पहुचते ही उनकी नजर वहां रखे ईट पर पड़ गयी और फिर क्या था. डिप्टी सीएम अपने दोनों हाथों में ईंट उठाकर बजाकर और उसको ठोककर वहां खड़े कार्यदायी संस्था और स्वास्थ् बिभाग के आला अधिकारियों की जमकर क्लास ले ली. दरअसल ट्रामा सेंटर निर्माण में लग रहे ईट का क्वालिटी उत्तम नहीं थी. जिसको लेकर डिप्टी सीएम खूब नाराज दिखे.
संभल हिंसा पर क्या बोले डिप्टी सीएम
संभल हिंसा मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा है कि हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं. हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों का सम्मान करेंगे और उसके अनुसार कार्य करेंगे हम किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे, निष्पक्ष जांच करेंगे और दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे यह हमारी प्रतिबद्धता है.
शुक्रवार को संभल के शाही जामा मस्जिद में हिंसा के बाद पहली बार जुमे की नमाज अदा की गई बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे यहां पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे वहीं, शांति कायम करने के लिए मस्जिद कमेटी के लोग भी जुटे हुए थे. गुरूवार को संभल हिंसा मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था इनकी पहचान आमिर पठान, मोहम्मद अली और फैजान अब्बासी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह का बड़ा खुलासा, 400 लोगों की और हुई पहचान