UP Politics: पटना में विपक्षी दलों की हो रही बैठक पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन बुरी तरह नाकाम होगा और 2024 में बीजेपी (BJP) की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार की अगुवाई में 11 बजे से शाम चार बजे तक गैर बीजेपी नेता बैठक कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक में साझा एजेंडे पर सहमति बनने की उम्मीद है.


पटना में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाने पर हो रहा मंथन


सत्ता पक्ष की तरफ से विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बिहार समेत उत्तर प्रदेश की सियासत में गैर बीजेपी नेताओं का एकसाथ बैठना चर्चा का विषय बना हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गैर बीजेपी नेताओं के महाजुटान को ठग्स ऑफ गठबंधन बता चुके हैं. विपक्षी नेताओं की बैठक पर देशभर की नजरें लगी हुई हैं. सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों की बैठक में पीएम उम्मीदवार का सवाल किनारे रखा गया है. मंथन बीजेपी से साझा मुकाबले की रणनीति पर होगा.


विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक पर सत्ता पक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया


पहला लक्ष्य बैठक में शामिल सभी पार्टियों का पीएम मोदी नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने गैर बीजेपी नेताओं की बैठक से पहले कल प्रयागराज में कहा था कि विपक्षी दल अलग नेता, अलग नीति, अलग नेतृत्व और अलग विचारधारा के बावजूद एकजुट होने का ढोंग कर रहे हैं. बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 120 सीटें आती हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. कहा कि एनडीए यूपी में 80 लोकसभा सीटें और बिहार की 40 लोकसभा सीटें जीतेगा. देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर एनडीए केन्द्र में सरकार बनाएगी. 


UP Politics: मिशन 2024 के लिए मायावती ने बदली रणनीति? अब सपा-कांग्रेस और BJP पर हुईं आक्रामक, जानें क्या है प्लान