PM Modi Mother Dies: पीएम मोदी की मां के निधन पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि, ईश्वर से की ये प्रार्थना
PM Modi Mother Passed Away: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि की और कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
![PM Modi Mother Dies: पीएम मोदी की मां के निधन पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि, ईश्वर से की ये प्रार्थना Deputy CM Brajesh Pathak paid tribute on the death of PM Modi mother heeraben PM Modi Mother Dies: पीएम मोदी की मां के निधन पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि, ईश्वर से की ये प्रार्थना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/a0c458672b5bfdfe650a542c37727b691664261975570369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. अहमदाबाद (Ahemdabad) के यूएन मेहता अस्पताल में आज सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. पीएम मोदी की मां के निधन पर तमाम नेताओं ने अपने संवेदनाएं प्रकट की और श्रद्धांजलि दी. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी हीराबेन के निधन पर दुख जताया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के अत्यंत दुःखद निधन से स्तब्ध व दुखी हूं. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
एक युगपुरुष,अनन्य देशभक्त को जन्म देकर भारत माता की सेवा में जीवन समर्पित करने की प्रेरणा देने वाली प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माँ #हीराबेन जी के निधन से मन व्यथित है।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) December 30, 2022
ईश्वर पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें।
हे मां यह राष्ट्र आपका ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/BwZXGe6iYk
इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है. माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ट्विटर के जरिए दुख जताते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में प्रधानमंत्री, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)