Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. अहमदाबाद (Ahemdabad) के यूएन मेहता अस्पताल में आज सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. पीएम मोदी की मां के निधन पर तमाम नेताओं ने अपने संवेदनाएं प्रकट की और श्रद्धांजलि दी. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी हीराबेन के निधन पर दुख जताया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के अत्यंत दुःखद निधन से स्तब्ध व दुखी हूं. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है. माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ट्विटर के जरिए दुख जताते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में प्रधानमंत्री, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें."