बिहार में हुए बड़े सियासी उलटफेर पर आई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया, कही ये बात
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हुए सियासी उलटफेर पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार की जनता के लिए काम करती रहेगी और 2024 में जीत हासिल करेगी.
Brajesh Pathak React On Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हुए सियासी उलटफेर में जेडीयू (JDU) ने एनडीए (NDA) से गठबंधन तोड़कर अब आरजेडी (RJD) के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया है. बीजेपी से 'ब्रेकअप' करते हुए नीतीश कुमार (NItish Kumar) ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दिया था और आज वो आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. बिहार की राजनीति में हुए इस बड़े उलटफेर को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने प्रतिक्रिया दी है. ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि 2024 में बीजेपी की निश्चित तौर पर जीत होगी.
ब्रजेश पाठक ने किया बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि "बीजेपी ने बिहार में सुशासन और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगे भी बिहार की जनता के लिए इसी तरह से काम करती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि 2024 में निश्चित तौर पर बीजेपी की ही जीत होगी. आप बस देखते रहिए और इंतजार कीजिए."
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. उन्होंने कहा कि "ये एक अच्छी शुरुआत है. अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे वाले दिन बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा आ रहा है. अखिलेश ने कहा कि मुझे लगता है कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक पार्टियों और जनता जल्द बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी."
ये भी पढ़ें-