Ballia News: उत्तर प्रदेश (UP) के बलिया के हल्दीरामपुर में शनिवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) एक जनसभा करने पहुंचे. उन्होंने मीडिया के बातचीत करते हुए पटना में 17 विपक्षी पार्टियों की बैठक और उसमें लालू यादव (Lalu Yadav) की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शादी की बातचीत के सवाल पर चुटकी ली. साथ ही तंज कसते हुए जमकर हमला भी बोला. ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये पूरी तरह से नॉन सीरियस लोग हैं. देश में चुनावी चर्चा चल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के लिए लड़ रहे हैं.


ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है. ये लोग कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. ये सब कुर्सी के लिए इकट्ठे हुए हैं और इनका नेता भी अभी तय नहीं है. वहां गंभीरता की बातें नहीं हो रही हैं और शादी की बात हो रही है. इसका मतलब इनको न तो देश की चिंता है और न तो चुनाव की चिंता है. उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी कुंडली में यह सब नहीं लिखा है. विरासत में संपत्ति तो मिल सकती है लेकिन लोकतंत्र में जनता उनको बुरी तरह नकार चुकी है. कोई रिजल्ट नहीं निकलेगा.


हीट वेव से हुई मौत की दोबारा हो रही जांच


वहीं बलिया में हीट वेव से हुई मौतों को लेकर जांच टीम की रिपोर्ट के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम दोबारा जांच करवा रहे हैं, रिपोर्ट जल्द आ जाएगी. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने गोडसे और सावरकर को लेकर चल रहे विवाद के सवाल पर कहा कि वे हमारे पूर्वज हैं, उनका भारत के इतिहास में अहम योगदान है लेकिन पुराने राजपाट चलाने वाले ने ऐसे लोगों को हटा दिया और अकबर, हुमायूं, शाहजहां को दुनिया भर को पढ़ाते रहे, जिन लोगों ने हमारे ऊपर हमला किया, उनके इतिहास को पढ़ाते रहे, हमलोग अब वास्तविक इतिहास देश के सामने रख रहे हैं.


ये भी पढ़ें- UP News: कानपुर में स्क्रैप फैक्ट्री में कंप्रेसर फटने के बाद ब्लास्ट के साथ लगी आग, 9 लोग झुलसे